Wednesday, June 16, 2010

फोल्डर आप्शन नहीं दिख रहा है, क्या करूं?

आजकल पेन ड्राइव के जरिये कम्प्युटर में सबसे ज्यादा आने वाला वायरस Autorun.inf है जिसमें कम्प्युटर में ड्राइव्स को खोलने पर open with window खुलती है और फोल्डर ओप्शन, टूल्स मेंन्यू तथा कंट्रोल पैनल में नही दिखता। इस समस्या का निदान निम्नलिखित प्रकार से किया जा सकता है परंतु यह सब करने के पूर्व आप कम्प्युटर का बैकअप जरूर ले लें। इसे आजमा कर देखें कार्य अवश्य करेगा।

  1. Go to Start –> Run –> regedit. (रजिस्ट्री एडीटर बाक्स खुल जायेगा)
  2. अब निम्नलिखित key को खोलना है-
    HKEY_LOCAL_MACHINE\SOFTWARE\Microsoft\Windows\CurrentVersion\policies\Explorer.
  3. Key के दाहिने खाने में देखें, अगर आपको "NoFolderOptions" value दिखे तो उसकी वैल्यू 1(एक) से 0(जीरो) कर दें। 1 का मतलब hide options और 0 का मतलब means show options होता है।

इसके बाद कम्पयूटर को रिस्टार्ट करें। आपकी समस्या दूर हो चुकी है।

कभी-2 आपको यह key नहीं भी मिल सकती है तो भी परेशान मत हों, उसका भी निम्नलिखित उपाय है।

आपको एक key बनानी है। जिसके लिए आपको HKEY_LOCAL_MACHINE\SOFTWARE\Microsoft \Windows\CurrentVersion\policies\Explorer में जाकर DWORD बनाना पडे‌गी जिसका नाम NoFolderOptions रखना है तथा उसकी वैल्यू 0 सेट करनी है जैसा पहले बताया है। इसका मतलब है कि आप Explorer को folder option दिखाने के लिए force कर रहे हैं।

No comments:

Post a Comment