Thursday, June 24, 2010

विंडोज के पासवर्ड को रीसेट करना।

क्या कभी आपके साथ ऐसा हुआ है कि आपने अपने सिस्टम में पासवर्ड डाला हो और डाल कर भूल गए हो। तो आपको न परेशान होने कि आवश्यकता हे और न ही विन्डोज़ को दोबारा इंस्टाल करने की। आप मेरे पिछले लेख मेँ बताई Boot CD से सिस्टम को बूट करा कर निम्न आप्शन में जाइये।

start Boot CD>password & registry tools..>Active Password Changer 3.0.420(NT/2000/xp/2003/vista)

अब आप अपने कीबोर्ड का "2" दबाकर एंटर दबाइए और कुछ देर प्रतीक्षा कीजिये। अब यह स्वयं ऐसे पार्टीशन्स को सर्च करेगा जहां विन्डोज़ इंस्टाल हो और पासवर्ड से प्रोटेक्टेड भी हो। कुछ सेकेण्ड की प्रतीक्षा के बाद आपको एक स्क्रीन दिखाई देगी अर्थात इसने एक पार्टीशन सर्च कर लिया है जिसमे पासवर्ड डाला गया है। यहां से आगे बढने के लिए Enter दबाएं।

अब आपके सामने एक स्क्रीन होगी जहां पर ये सारे यूजर एवं एडमिनिस्ट्रेटीव अकाउंट दिखायेगा। अब आपको जिस अकाउंट का पासवर्ड रीसेट करना हो उसके बायें ओर लिखे नम्बर को दबाइए और उसके बाद एंटर दबाए।

अब आपके सामने फिर से एक दूसरी स्क्रीन होगी जहां आपसे इस बात का कन्फर्मेशन मांगा जायेगा कि क्या आप वास्तव में पासवर्ड रीसेट करना चाहते हे |यहाँ आपको "y" दबाकर कन्फर्म करना है।
बस अब अंत में एक संदेश नीचे की और आयेगा कि पासवर्ड रीसेट हो गया हे |एंटर दबाकर सिस्टम को रिस्टार्ट कीजिये |

No comments:

Post a Comment