Sunday, June 13, 2010

क्या आपका फायरफॉक्स ब्राउजर बहुत धीमा है?

यदि आपका फायरफॉक्स ब्राउजर बहुत धीमी गति से ब्राउजिंग करता है तो उसकी गति निम्न तरीके से बढ़ा सकते हैं-

  1. फायरफॉक्स ब्राउजर को खोलें।
  2. एड्रेस बार में about:config टाइप करके एंटर बटन दबा दें।

clip_image001

सामान्यतः आपका ब्राउजर एक बार में एक ही वेबपेज को रिक्वेस्ट करता है किन्तु पाइपलाइनिंग को सक्षम कर देने से यह एक ही समय में एक से अधिक वेबपेजेस को एक साथ रिक्वेस्ट करने लगता है और आपके ब्राउजिंग की गति तेज हो जाती है।

पाइपलाइनिंग को सक्षम करने के लिएः

  1. स्क्रोल डाउन करके "network.http.pipelining" तक जाएँ (सूची अल्फाबेट के अनुसार है इसलिए खोजने में अधिक समय नहीं लगेगा)। इस पर डबल क्लिक करके इसकी वैल्यू को "true" कर दें।
  2. इसके बाद और स्क्रोल डाउन करके "network.http.proxy.pipelining" तक जाएं इसकी वैल्यू को भी "true" कर दें।
  3. अब थोड़ा ऊपर स्क्रोल करके "network.http.pipelining.maxrequests" में जाएँ और इसकी वैल्यू को 30 कर दें। याने कि अब आपका ब्राउजर एक ही समय में अधिक से अधिक 30 वेबपेजेस को रिक्वेस्ट करने लगेगा।
  4. और अब अंत में, खुले हए ब्राउजर में किसी भी खाली जगह पर राइट क्लिक करें और नया (New) -> पूर्णांक (Integer) को सलेक्ट करें। खुलने वाले नाम के बॉक्स में nglayout.initialpaint.delay टाइप करें। एंटर बटन दबाएँ और नये खुलने वाले बॉक्स में मान "0" टाइप कर दें।

उम्मीद है कि ऐसा करने के बाद आपके फायरफॉक्स ब्राउजर की गति अवश्य ही बढ़ जायेगी।

No comments:

Post a Comment