आज मैं अपको बूटेबल विंडोजXP पेन ड्राइव बनाने की विधि बता रहा हूं। इसमें यह ध्यान रखने की बात है कि आप केवल इसी पर निर्भर ना रहें बल्कि अपनी विंडोजXP की इंस्टालेशन cd सदैव अपने साथ रखे | क्यूंकि हो सकता है कि आपका कम्प्यूटर का bios, पेन ड्राइव से बूटिंग को support न करता हो, या फिर आपकी पेन ड्राइव ही बूटेबल आप्शन को सपोर्ट न करे |
तो अब आते है काम की बात पर :-
पेन ड्राइव को बूटेबल बनाकर उसके द्वारा हार्ड डिस्क के पार्टीशन बनाने एवं फोर्मेट करके विंडोजXP इंस्टाल करने के लिए आप को जिन चीजों की आवश्यकता होगी वो निम्न प्रकार हैं | काम आरम्भ करने से पहले ये सारी चीजे आपके पास होनी चाहिए |
- पेन ड्राइव कम से कम 1 GB |
- Winxp की cd जिसके द्वारा आप आज तक विंडोजXP इंस्टाल करते आये हैं | इस पूरी cd की सारी फाइल्स और फोल्डर को ctrl +A द्वारा सिलेक्ट करके अपने कम्प्यूर में एक फोल्डर बनाकर कापी कर लीजिये |
आप यह सुनिश्चित कर ले की आपके कम्प्यूटर का bios , usb पेन ड्राइव द्वारा बूट होने को support करता है अथवा नही |
इस कार्य के लिए आपको जिन utilities की आवश्यकता होगी उसे मीडियाफायर.काम से डाउनलोड कर लीजिये | यह मात्र 1.8 MB की है |
USB PEN DRIVE को बूटेबल बनाने के चरण
- अब इस डाउनलोड की हुयी फाइल किसी भी ड्राइव में जाकर extract कीजिये | इसको खोलने पर आपको एक फाइल मिलेगी जिसका नाम होगा USB_MultiBoot_10.cmd, आपको केवल इस फाइल पर ही डबल क्लिक करना है | वास्तव में यह एक बैच फाइल है जिसमे सारी कमांड्स एक एक करके क्रम में लिखी गयी है |
- ध्यान रखें- इस फोल्डर में कई सारी प्रोग्राम फाइल है, उन को डबल क्लिक बिल्कुल न करें |
- आगे बढ़ने से पहले पेन ड्राइव का बैकअप अवश्य ले लें क्यूंकि अगले स्टेप में पेन ड्राइव को फार्मेट करना पड़ेगा |
- इस फाइल पर डबल क्लिक करने पर आपके सामने dos की एक छोटी विन्डोज़ आएगी जिसमे आपको केवल एंटर दबाना है |
- उसके बाद अगली स्क्रीन पर आपके सामने तीन ऑप्शन्स होंगे | ये सारे ऑप्शन्स पेन ड्राइव को फोर्मेट करने या न करने के सम्बन्ध में होंगे | यहाँ पर आपको h दबाकर एंटर दबाना है | अब आपके सामने hp usb format utility खुल जायेगी |यहाँ पर आप स्टार्ट पर क्लिक कीजिये | अब आपकी पेन ड्राइव फोर्मेट हो जायेगी और आपको इसकी सुचना देगी | यहाँ पर ok पर क्लिक कीजिये और उसके बाद close पर क्लिक कीजिये |
- अब आपके सामने अगली विंडो आएगी | यहां पर आप 1 दबाकर एंटर दबाये | अब आपसे यह पूछा जायेगा की विंडोजXP की फाइल्स कहां है |आपको browse करके उस फोल्डर को सिलेक्ट करना है जहा आपने अपनी विंडोजXP की cd की सारी फाइल्स कोपी की है |
- उसके बाद जेसे ही आप ok पर क्लिक करेंगे तो यह आपसे इसको automate करने की जानकारी मांगेगा | यहाँ पर cancel पर क्लिक कीजियेगा |
- उसके बाद वही पहली विन्डोज़ आपके सामने होगी | इस बार आपको 2 दबाकर एंटर दबाना है |
- अब यह आपसे पूछेगा की आपकी पेन ड्राइव का ड्राइव लैटर क्या है |यह कार्य भी आपको browse करके ही करना है और अपनी पेन ड्राइव पर जाकर ok पर क्लिक कीजिये |
- अब अगले स्टेप में आपको 3 दबाना है और एंटर दबाना है | अब आप से यह पूछेगा की क्या आप सारी विंडोजXP की फाइल्स को अपनी पेन ड्राइव में कापी करना चाहते है? | यहाँ पर आपको yes दबाना है | और थोडा इंतजार करना है |थोडी देर ( लगभग 10 मिनट ,वेसे यह समय आपकी पेन ड्राइव एवं आपके कम्प्यूटर की स्पीड के अनुसार कम या ज्यादा हो सकता है) के इंतजार के बाद ये सारी फाइल्स आपकी पेन ड्राइव में कापी हो जाएँगी |
- इसके बाद एक संदेश और आयेगा, उस पर भी yes ही करना है | और बस अब प्रोग्राम की समाप्ति के लिए एंटर दबाइए |
- और आपकी बूटेबल पेन ड्राइव तैयार है |
अब आप इसके द्वारा बूट करिए | आपका कम्प्यूटर यदि पेन ड्राइव से बूट होगा तो आपके सामने 4 ऑप्शन्स होंगे | इनमे से by default दूसरा ऑप्शन्स सिलेक्ट हुआ होगा | आपको पहली बार बूट होने पर इसको की बोर्ड की arrow कीज़ के द्वारा पहला आप्शन सिलेक्ट करना है और एंटर दबाना है | अब आपकी विंडोजXP की इंस्टालेशन आरम्भ हो जायेगी | लेकिन जब कम्पुटर इस प्रक्रिया के दौरान रिस्टार्ट हो तो आपको कुछ नहीं करना है | यह by default दुसरे आप्शन पर ही जायेगा |
एक आवश्यक बात –
जब तक विंडोजXP इंस्टाल होकर आपके सामने डेस्कटॉप न आ जाये , आपको पेन ड्राइव नहीं निकालनी है | क्यूंकि पूरे सेटअप के दौरान जब भी फाइल्स की आवश्यकता पड़ेगी तो वो फाइल्स ,यहीं से कापी होंगी | किसी भी प्रकार की समस्या होने पर आप पूछ सकते है |
No comments:
Post a Comment