Friday, June 25, 2010

डेस्कटॉप पर वेब सेवाएं

डेस्कटाप पर किसी वेबपेज को सीधे लाने के लिए तरीका बिल्कुल आसान है। मोज़िला वालों के पास, उनके सॉफ़्टवेयर प्रिज़्म (Prism) के रूप में। भूतकाल में वेबरन्नर (Webrunner) के नाम से जाना जाने वाला यह सॉफ़्टवेयर आपकी किसी भी पसंददीदा वेब सेवा को डेस्कटॉप सॉफ़्टवेयर में बदल सकता है। उदाहरण के लिए ब्लॉगलाइन्स (Bloglines) फीड रीडर को देखें।

यह एक वेब सेवा है लेकिन यहाँ इसको डेस्कटॉप सॉफ़्टवेयर की भांति एक शॉर्टकट आइकन (shortcut icon) पर क्लिक कर इसकी अपनी खिड़की में इसको चलाया है और यह संभव हुआ मोज़िला प्रिज़्म से।

आखिर ये प्रिज़्म है क्या बला?

मोज़िला के ब्राउज़र इंजन पर आधारित (वही जिस पर फायरफॉक्स आधारित है) यह एक सॉफ़्टवेयर है जिसमें ब्राउज़र की भांति एड्रैस बार, पिछले-अगले पन्ने पर जाने के बटन, मेनू आदि नहीं हैं। इसमें आप किसी भी वेबसाइट को सॉफ़्टवेयर की भांति लगा सकते हैं और यह उसका आइकन (icon) आपके डेस्कटॉप पर डाल देगा। उस आइकन पर क्लिक करने पर एक खिड़की खुलेगी जिसमें वह वेब पता लोड हो जाएगा जो आपने उस आइकन को लगाते समय प्रिज़्म में डाला था। यदि प्रिज़्म को खोला जाए तो निम्न स्क्रीनशॉट जैसा दिखता है जिसमें वह आपकी पसंदीदा वेबसाइट का पता माँगता है जिसे आप वेबएप्प (Web App) की भांति प्रयोग करना चाहते हैं।

clip_image001[3]

जैसा कि ऊपर के स्क्रीनशॉट में दिख रहा है, आप वेबसाइट का पता डालिए, उसके लिए नाम डालिए। यदि आप लोकेशन/एड्रैस बार (Location/Address Bar) भी चाहते हैं इस खिड़की में तो उस विकल्प को चुन लीजिए, साथ ही अन्य कोई विकल्प जो आप चाहते हों। उसके बाद नीचे के हिस्से में आप चुन सकते हैं कि आप इस वेब-सेवा का आइकन कहाँ लगाना चाहते हैं जहाँ क्लिक कर आप इसे चालू करेंगे। एक बढ़िया बात यह है कि प्रिज़्म कोई सॉफ़्टवेयर नहीं इंस्टॉल करता वरन्‌ सिर्फ़ एक आइकन लगाता है जिसे मिटा आप उस वेब-एप्प को अपने कंप्यूटर से हटा सकते हैं। न कोई जगह घेरने का झंझट और न ही रजिस्ट्री का लफड़ा!!

प्रिज़्म के लाभ…..

प्रिज़्म का असली लाभ यह है कि यह आपकी पसंदीदा वेब-सेवा को ब्राउज़र से मुक्त कर देता है, यानि कि यदि किसी कारणवश आपका ब्राउज़र क्रैश अथवा बंद हो जाता है तो आपकी कुछ आवश्यक सेवाएँ जैसे कि फीड रीडर, ईमेल आदि नहीं बंद होंगी। लेकिन प्रिज़्म को प्रयोग करने का फायदा उन्हीं वेब सेवाओं के साथ है जिनको आप अलग-२ टैब में नहीं खोलते और जो एक ही टैब में चलती रहती हैं जैसे जीमेल, आदि।

एक से अधिक खिड़कियों की समस्या!!

अब आप सोच रहे होंगे कि यहाँ तक तो मामला ठीक है लेकिन पहले ब्राउज़र की एक खिड़की में ही टैब खोल ये सेवाएँ रहती थी और टास्कबार (taskbar) साफ़-सुथरी रहती थी जबकि यहाँ तो मैं कई सारी खिड़कियाँ खोलने का उपाय बता रहा हूँ, प्रत्येक वेब सेवा के लिए एक, और कहाँ लोगों ने तंग आकर टैब्बड ब्राउज़िंग (tabbed browsing) की ओर कदम बढ़ाया था। तो जनाब उसका भी इलाज है लेकिन वह मुझे माइक्रोसॉफ़्ट विन्डोज़ के लिए ही पता है(बाकियों के लिए आपको पता हो तो अवश्य बताना)। और वह उपाय है ट्रे इट (TrayIt) नामक मुफ्त सॉफ़्टवेयर। इस फोकटी जुगाड़ को आप अपने कंप्यूटर पर स्थापित कर चालू कर लें तो यह आपकी विन्डोज़ टॉस्कबार की सिस्टम ट्रे (system tray) में बैठ जाएगा। इसके बाद आपको किसी भी खिड़की के मिनिमाइज़ (minimize) बटन पर राइट क्लिक कर उसको सिस्टम ट्रे में मिनिमाइज़ करने का विकल्प हासिल हो जाएगा। तो इसकी सहायता से मोज़िला प्रिज़्म की सभी खिड़कियों को सिस्टम ट्रे में बिठा लीजिए और सिस्टम ट्रे में प्रत्येक का आइकन लग जाएगा जिसे क्लिक कर आप पुनः उस एप्प की खिड़की को खोल सकेंगे। सिस्टम ट्रे में एप्प के आइकन पर राइट क्लिक कर आप Place in System Tray नामक विकल्प चुनेंगे तो उस एप्प की खिड़की अपने आप ही सीधे सिस्टम ट्रे में मिनिमाइज़ होगी। इससे आपकी एक से अधिक खिड़की खुली होने की समस्या का भी निदान हो जाएगा और एक समय में केवल उतनी ही खिड़कियाँ खुलेंगी जितनी आपको चाहिए।

तो देर कैसी, अपने ऑपरेटिंग सिस्टम के लिए मोज़िला प्रिज़्म यहाँ से डाउनलोड करें। यदि आप माइक्रोसॉफ़्ट विन्डोज़ (Microsoft Windows) प्रयोग कर रहे हैं तो तत्पश्चात ट्रे इट सॉफ़्टवेयर डाउनलोड कर उसे स्थापित करें।

Thursday, June 24, 2010

विंडोज के पासवर्ड को रीसेट करना।

क्या कभी आपके साथ ऐसा हुआ है कि आपने अपने सिस्टम में पासवर्ड डाला हो और डाल कर भूल गए हो। तो आपको न परेशान होने कि आवश्यकता हे और न ही विन्डोज़ को दोबारा इंस्टाल करने की। आप मेरे पिछले लेख मेँ बताई Boot CD से सिस्टम को बूट करा कर निम्न आप्शन में जाइये।

start Boot CD>password & registry tools..>Active Password Changer 3.0.420(NT/2000/xp/2003/vista)

अब आप अपने कीबोर्ड का "2" दबाकर एंटर दबाइए और कुछ देर प्रतीक्षा कीजिये। अब यह स्वयं ऐसे पार्टीशन्स को सर्च करेगा जहां विन्डोज़ इंस्टाल हो और पासवर्ड से प्रोटेक्टेड भी हो। कुछ सेकेण्ड की प्रतीक्षा के बाद आपको एक स्क्रीन दिखाई देगी अर्थात इसने एक पार्टीशन सर्च कर लिया है जिसमे पासवर्ड डाला गया है। यहां से आगे बढने के लिए Enter दबाएं।

अब आपके सामने एक स्क्रीन होगी जहां पर ये सारे यूजर एवं एडमिनिस्ट्रेटीव अकाउंट दिखायेगा। अब आपको जिस अकाउंट का पासवर्ड रीसेट करना हो उसके बायें ओर लिखे नम्बर को दबाइए और उसके बाद एंटर दबाए।

अब आपके सामने फिर से एक दूसरी स्क्रीन होगी जहां आपसे इस बात का कन्फर्मेशन मांगा जायेगा कि क्या आप वास्तव में पासवर्ड रीसेट करना चाहते हे |यहाँ आपको "y" दबाकर कन्फर्म करना है।
बस अब अंत में एक संदेश नीचे की और आयेगा कि पासवर्ड रीसेट हो गया हे |एंटर दबाकर सिस्टम को रिस्टार्ट कीजिये |

Thursday, June 17, 2010

क्रैश विंडोजXP के लिए रामबाण

अगर आपके पास विंडोजXP  है तथा वो क्रैश हो जाये तो क्या होगा। आपका बहुमूल्य डाटा से आप हाथ धो सकते है। क्या इसका कोई उपाय है कि क्रैश विंडोज से अपना डाटा रिकवर हो सके?

जी हां इसका उपाय है। indsofttech द्वारा बताई गई लिंक indsofttech वर्चुअल विंडोज आपरेटिंग सिस्टम की iso file को डाउनलोड करके CD  में बर्न कर लें तथा उसको सीधे सीडी ड्राइव से रन करें तथा अपनी फाइलों/डाटा की रिकवरी कर सकते हैं।

आपके कंप्यूटर मे हार्ड डिस्क का कोई पार्ट नही खुल रहा !! autorun.inf worm का अटैक

अगर आपके कंप्यूटर मे हार्ड डिस्क का कोई पार्ट नही खुल रहा है और उसमे RECYCLER और System Volume information नाम के फोल्डर तथा autorun.inf फाइल दिखाई दे रही है तो आपके कंप्यूटर को जिस वायरस का संक्रमण हुआ है उसका नाम W32.Forinsty है.वैसे इस तरह के और बहुत सारे वायरस हैं जो ऐसी समस्या ला सकते हैं। इस समस्या का हल निम्नलिखित तरीके से की जा सकती है-

  1. पहले तो अपने एंटी-वायरस को अपडेट करें। फुल सिस्टम स्कैन करें, अगर कोई फाइल संक्रमित बताए तो उसे डिलीट कर दें (RECYCLER और System Volume information नामके फोल्डर तथा autorun.inf)|
  2. यह वायरस विन्डोज़ के सिस्टम restore पॉइंट से recovry करता है, इसे रोकने के लिए आपको सिस्टम restore disable करना पडेगा| इसके लिए My Computer को राईट क्लिक करें Properties में जाएं, System Restore मे जाएं तथा "turn off system restore on all drive" ओप्शन को ओके करें (आपसे चेतावनी देकर पूछा जायेगा कि क्या आप ऐसा करना चाहते हैं, आप इसे ओके कर दें)।

अब आगे की प्रक्रिया को ध्यान से व बहुत सावधानी से काम करने की जरूरत है। नीचे लिखे चरणों को ध्यान से Follow करें-

  1. कम्प्यूटर के स्टार्ट मेनू को क्लिक करके रन कमांड बाक्स को खोलें (click Start > Run)
  2. आगे खुले बाक्स में regedit टाइप करके OK दबायें। अब जो आपके आगे खुला वो विन्डोज़ रजिस्ट्री एडिटर है.यह विन्डोज़ की सेटिंग्स बदलने का बहुत शक्तिशाली हथियार है। (अगर आप इससे कुछ असहजता महसूस करें तो खुद modify करने से बचें तथा कम्प्यूटर के अच्छे जानकार की मदद लें)। रजिस्ट्री एडीटर में नीचे लिखी registry entry और subkeys को नेविगेट करें और delete कर दें-
  • HKEY_LOCAL_MACHINE\SOFTWARE\Microsoft\Windows\CurrentVersion\Run\"Windows Messenger" = "%Windir%\msmsgs.exe"
  • HKEY_LOCAL_MACHINE\SYSTEM\ControlSet001\Services\ynhqttqd
  • HKEY_LOCAL_MACHINE\SYSTEM\CurrentControlSet\Services\ynhqttqd
  1. अब नीचे लिखी निम्नलिखित registry entries को दिये गये registry entries से बदल दें जो मैंने नीचे फोटो मे दी है-

· HKEY_LOCAL_MACHINE\SYSTEM\ControlSet001\Services\dmserver\Parameters \"ServiceDll" = "%SystemDrive%\System32\ynhqttqd.d1l"

regis1

· HKEY_LOCAL_MACHINE\SYSTEM\CurrentControlSet\Services\dmserver\Parameters\     "ServiceDll" = "%SystemDrive%\System32\ynhqttqd.d1l".

regis2

यह प्रक्रिया पूरी करने के बाद आपको इससे संबंधित कोई समस्या फिर नही आएगी क्योंकि आपने इस वायरस के वापस आने के सभी रास्ते बंद कर दिए है।

अंत में, मैं फिर एक बार कहना चाहूंगा कि बचाव ही बेहतर है, इसलिए कोई बिना पहचान वाली ई-मेल न खोलें। किसी भी पेन ड्राइव को कम्प्यूटर में लगाने से पूर्व स्कैन जरूर करें। और हां अपने कम्प्यूटर में पेन ड्राइव के autorun को diseble कर दें तो ज्यादा सुरक्षित हैं क्योंकि जब पेन ड्राइव autorun नहीं होगी तो यह वायरस आने की संभावना काफी कम होगी।

Wednesday, June 16, 2010

फोल्डर आप्शन नहीं दिख रहा है, क्या करूं?

आजकल पेन ड्राइव के जरिये कम्प्युटर में सबसे ज्यादा आने वाला वायरस Autorun.inf है जिसमें कम्प्युटर में ड्राइव्स को खोलने पर open with window खुलती है और फोल्डर ओप्शन, टूल्स मेंन्यू तथा कंट्रोल पैनल में नही दिखता। इस समस्या का निदान निम्नलिखित प्रकार से किया जा सकता है परंतु यह सब करने के पूर्व आप कम्प्युटर का बैकअप जरूर ले लें। इसे आजमा कर देखें कार्य अवश्य करेगा।

  1. Go to Start –> Run –> regedit. (रजिस्ट्री एडीटर बाक्स खुल जायेगा)
  2. अब निम्नलिखित key को खोलना है-
    HKEY_LOCAL_MACHINE\SOFTWARE\Microsoft\Windows\CurrentVersion\policies\Explorer.
  3. Key के दाहिने खाने में देखें, अगर आपको "NoFolderOptions" value दिखे तो उसकी वैल्यू 1(एक) से 0(जीरो) कर दें। 1 का मतलब hide options और 0 का मतलब means show options होता है।

इसके बाद कम्पयूटर को रिस्टार्ट करें। आपकी समस्या दूर हो चुकी है।

कभी-2 आपको यह key नहीं भी मिल सकती है तो भी परेशान मत हों, उसका भी निम्नलिखित उपाय है।

आपको एक key बनानी है। जिसके लिए आपको HKEY_LOCAL_MACHINE\SOFTWARE\Microsoft \Windows\CurrentVersion\policies\Explorer में जाकर DWORD बनाना पडे‌गी जिसका नाम NoFolderOptions रखना है तथा उसकी वैल्यू 0 सेट करनी है जैसा पहले बताया है। इसका मतलब है कि आप Explorer को folder option दिखाने के लिए force कर रहे हैं।

Tuesday, June 15, 2010

बूटेबल WinXP बनाने की विधि

आज मैं अपको बूटेबल विंडोजXP पेन ड्राइव बनाने की विधि बता रहा हूं। इसमें यह ध्यान रखने की बात है कि आप केवल इसी पर निर्भर ना रहें बल्कि अपनी विंडोजXP की इंस्टालेशन cd सदैव अपने साथ रखे | क्यूंकि हो सकता है कि आपका कम्प्यूटर का bios, पेन ड्राइव से बूटिंग को support न करता हो, या फिर आपकी पेन ड्राइव ही बूटेबल आप्शन को सपोर्ट न करे |

तो अब आते है काम की बात पर :-

पेन ड्राइव को बूटेबल बनाकर उसके द्वारा हार्ड डिस्क के पार्टीशन बनाने एवं फोर्मेट करके विंडोजXP इंस्टाल करने के लिए आप को जिन चीजों की आवश्यकता होगी वो निम्न प्रकार हैं | काम आरम्भ करने से पहले ये सारी चीजे आपके पास होनी चाहिए |

  1. पेन ड्राइव कम से कम 1 GB |
  2. Winxp की cd जिसके द्वारा आप आज तक विंडोजXP इंस्टाल करते आये हैं | इस पूरी cd की सारी फाइल्स और फोल्डर को ctrl +A द्वारा सिलेक्ट करके अपने कम्प्यूर में एक फोल्डर बनाकर कापी कर लीजिये |

आप यह सुनिश्चित कर ले की आपके कम्प्यूटर का bios , usb पेन ड्राइव द्वारा बूट होने को support करता है अथवा नही |

इस कार्य के लिए आपको जिन utilities की आवश्यकता होगी उसे मीडियाफायर.काम से डाउनलोड कर लीजिये | यह मात्र 1.8 MB की है |

USB PEN DRIVE को बूटेबल बनाने के चरण

  1. अब इस डाउनलोड की हुयी फाइल किसी भी ड्राइव में जाकर extract कीजिये | इसको खोलने पर आपको एक फाइल मिलेगी जिसका नाम होगा USB_MultiBoot_10.cmd,  आपको केवल इस फाइल पर ही डबल क्लिक करना है | वास्तव में यह एक बैच फाइल है जिसमे सारी कमांड्स एक एक करके क्रम में लिखी गयी है |
  2. ध्यान रखें- इस फोल्डर में कई सारी प्रोग्राम फाइल है, उन को डबल क्लिक बिल्कुल न करें |
  3. आगे बढ़ने से पहले पेन ड्राइव का बैकअप अवश्य ले लें क्यूंकि अगले स्टेप में पेन ड्राइव को फार्मेट करना पड़ेगा |
  4. इस फाइल पर डबल क्लिक करने पर आपके सामने dos की एक छोटी विन्डोज़ आएगी जिसमे आपको केवल एंटर दबाना है |
  5. उसके बाद अगली स्क्रीन पर आपके सामने तीन ऑप्शन्स होंगे | ये सारे ऑप्शन्स पेन ड्राइव को फोर्मेट करने या न करने के सम्बन्ध में होंगे | यहाँ पर आपको h दबाकर एंटर दबाना है | अब आपके सामने hp usb format utility खुल जायेगी |यहाँ पर आप स्टार्ट पर क्लिक कीजिये | अब आपकी पेन ड्राइव फोर्मेट हो जायेगी और आपको इसकी सुचना देगी | यहाँ पर ok पर क्लिक कीजिये और उसके बाद close पर क्लिक कीजिये |
  6. अब आपके सामने अगली विंडो आएगी | यहां पर आप 1 दबाकर एंटर दबाये | अब आपसे यह पूछा जायेगा की विंडोजXP की फाइल्स कहां है |आपको browse करके उस फोल्डर को सिलेक्ट करना है जहा आपने अपनी विंडोजXP की cd की सारी फाइल्स कोपी की है |
  7. उसके बाद जेसे ही आप ok पर क्लिक करेंगे तो यह आपसे इसको automate करने की जानकारी मांगेगा | यहाँ पर cancel पर क्लिक कीजियेगा |
  8. उसके बाद वही पहली विन्डोज़ आपके सामने होगी | इस बार आपको 2 दबाकर एंटर दबाना है |
  9. अब यह आपसे पूछेगा की आपकी पेन ड्राइव का ड्राइव लैटर क्या है |यह कार्य भी आपको browse करके ही करना है और अपनी पेन ड्राइव पर जाकर ok पर क्लिक कीजिये |
  10. अब अगले स्टेप में आपको 3 दबाना है और एंटर दबाना है | अब आप से यह पूछेगा की क्या आप सारी विंडोजXP की फाइल्स को अपनी पेन ड्राइव में कापी करना चाहते है? | यहाँ पर आपको yes दबाना है | और थोडा इंतजार करना है |थोडी देर ( लगभग 10 मिनट ,वेसे यह समय आपकी पेन ड्राइव एवं आपके कम्प्यूटर की स्पीड के अनुसार कम या ज्यादा हो सकता है) के इंतजार के बाद ये सारी फाइल्स आपकी पेन ड्राइव में कापी हो जाएँगी |
  11. इसके बाद एक संदेश और आयेगा, उस पर भी yes ही करना है | और बस अब प्रोग्राम की समाप्ति के लिए एंटर दबाइए |
  12. और आपकी बूटेबल पेन ड्राइव तैयार है |

अब आप इसके द्वारा बूट करिए | आपका कम्प्यूटर यदि पेन ड्राइव से बूट होगा तो आपके सामने 4 ऑप्शन्स होंगे | इनमे से by default दूसरा ऑप्शन्स सिलेक्ट हुआ होगा | आपको पहली बार बूट होने पर इसको की बोर्ड की arrow कीज़ के द्वारा पहला आप्शन सिलेक्ट करना है और एंटर दबाना है | अब आपकी विंडोजXP की इंस्टालेशन आरम्भ हो जायेगी | लेकिन जब कम्पुटर इस प्रक्रिया के दौरान रिस्टार्ट हो तो आपको कुछ नहीं करना है | यह by default दुसरे आप्शन पर ही जायेगा |

एक आवश्यक बात

जब तक विंडोजXP इंस्टाल होकर आपके सामने डेस्कटॉप न आ जाये , आपको पेन ड्राइव नहीं निकालनी है | क्यूंकि पूरे सेटअप के दौरान जब भी फाइल्स की आवश्यकता पड़ेगी तो वो फाइल्स ,यहीं से कापी होंगी | किसी भी प्रकार की समस्या होने पर आप पूछ सकते है |

Monday, June 14, 2010

कभी Enter तो मारो यार

अभी अभी तो प्यार का PC किया है चालु
अपने दिल के Hard Disk पे और कितनी Files डालु
अपने चेहरे से रूसवाई की Error तो हटाओ
ऐ जानेमन अपने दिल का Password तो बताओ
वो तो हम है जो आप की चाहत दिल मॆं रखते है
वरना आप जैसे कितने Softwares तो बाज़ार में बिकते है
रोज़ रात आप मेरे सपने में आते हो
मेरे प्यार को Mouse बना के उंगलियों पे नचाते हो
तेरे प्यार का Email मेरे दिल को लुभाता है
पर बीच में तेरे बाप का Virus आ जाता है
और करवाओगे हमसे कितना इन्तजार
हमारे दिल की साईट पे कभी Enter तो मारो यार
अपने इन्सल्ट का बदला देखो कैसे लुंगा
जानेमन तेरे बाप को Ctrl+Alt+Delete कर दुंगा
आपके कई नखरे अपने दिल पे बैंग हो गये
दो PC जुड़ते जुड़ते Hang हो गये
आप जैसो के लिये दिल को Cut किया करते है
वरना बाकी केसेस में तो Copy Paste किया करते हैं
आपक हँसना आप क चलना आप की वो स्टाईल
आपकी अदाओं की हमने Save कर ली है File
जो सदीयों से होता आया है वो रीपीट कर दुंगा
तु ना मिली तो तुझे Ctrl+Alt+Delete कर दुंगा
लड़कीयां सुन्दर हैं और लोनली हैं
प्रोब्लम है कि बस वो Read Only हैं
शायद मेरे प्यार को टेस्ट करना भुल गये
दिल को ऐसा Cut किया की Paste करना भुल गये
वो समझते हैं दिल तोड़ दिया तो हम Dead हैं
वो नहीं जानते की इस दिल में और कितने थ्रेड हैं
रोज़ सुबह हम करते है इतने प्यार से उन्हे गुड मोर्निंग
वो हमे घूर कर देखते हैं जैसे 0 error but 5 warnings

मेरी चाहत

 

टिप्पणियों और चर्चाओं की उतनी चाह नहीं है मुझे जितनी चाह पाठक मिलने की है। टिप्पणियाँ मिल जाये तो बहुत अच्छी बात है, न भी मिले तो भी कोई बात नहीं। मेरे पोस्ट की चर्चा हो जाये तो खुशी होती है मुझे पर न हो तो कोई गम नहीं होता।

पर मैं लिखूँ और पढ़ने वाला न मिले तो बहुत दुःख होता है। बस पाठकों की चाहत रखता हूँ मैं। आखिर वह लिखना भी किस काम का जिसे कोई पढ़ने ना आये?

अपने ब्लोगर बन्धुओं को मैं पाठक नहीं बल्कि अपना स्वजन और हितचिन्तक समझता हूँ इसलिए मैं उन्हें अपने पाठकों की श्रेणी में नहीं रखता। वे लोग तो आयेंगे ही मुझे पढ़ने के लिये। और एग्रीगेटर्स से आये ट्रैफिक को भी मैं ट्रैफिक नहीं समझता क्योंकि एग्रीगेटर्स का इस्तेमाल अधिकतर हम ब्लोगर्स ही करते हैं, इन्टरनेट में आने वाले आम लोग नहीं।

अपने ब्लोग लेखन को मैं तभी सफल मानूँगा जब पाठक खोज कर मेरे ब्लोग में आयेंगे। और मुझे पूरा विश्वास है कि बहुत जल्दी ही वह दिन आयेगा।

Sunday, June 13, 2010

क्या आपका फायरफॉक्स ब्राउजर बहुत धीमा है?

यदि आपका फायरफॉक्स ब्राउजर बहुत धीमी गति से ब्राउजिंग करता है तो उसकी गति निम्न तरीके से बढ़ा सकते हैं-

  1. फायरफॉक्स ब्राउजर को खोलें।
  2. एड्रेस बार में about:config टाइप करके एंटर बटन दबा दें।

clip_image001

सामान्यतः आपका ब्राउजर एक बार में एक ही वेबपेज को रिक्वेस्ट करता है किन्तु पाइपलाइनिंग को सक्षम कर देने से यह एक ही समय में एक से अधिक वेबपेजेस को एक साथ रिक्वेस्ट करने लगता है और आपके ब्राउजिंग की गति तेज हो जाती है।

पाइपलाइनिंग को सक्षम करने के लिएः

  1. स्क्रोल डाउन करके "network.http.pipelining" तक जाएँ (सूची अल्फाबेट के अनुसार है इसलिए खोजने में अधिक समय नहीं लगेगा)। इस पर डबल क्लिक करके इसकी वैल्यू को "true" कर दें।
  2. इसके बाद और स्क्रोल डाउन करके "network.http.proxy.pipelining" तक जाएं इसकी वैल्यू को भी "true" कर दें।
  3. अब थोड़ा ऊपर स्क्रोल करके "network.http.pipelining.maxrequests" में जाएँ और इसकी वैल्यू को 30 कर दें। याने कि अब आपका ब्राउजर एक ही समय में अधिक से अधिक 30 वेबपेजेस को रिक्वेस्ट करने लगेगा।
  4. और अब अंत में, खुले हए ब्राउजर में किसी भी खाली जगह पर राइट क्लिक करें और नया (New) -> पूर्णांक (Integer) को सलेक्ट करें। खुलने वाले नाम के बॉक्स में nglayout.initialpaint.delay टाइप करें। एंटर बटन दबाएँ और नये खुलने वाले बॉक्स में मान "0" टाइप कर दें।

उम्मीद है कि ऐसा करने के बाद आपके फायरफॉक्स ब्राउजर की गति अवश्य ही बढ़ जायेगी।

एक और मजेदार टूल

 

अपने कम्प्यूटर को साफ सुथरा रखने के लिये पेश है एक और मजेदार टूल जिसका नाम है क्लीन अप। हम जब अन्तरजाल पर कई घंटों तक भ्रमण करते रहते हैं, तो टेम्परेरी फ़ाईल, केच और कूकीज के रूप में कई मेगा बाईट फालतू फ़ाईले कम्प्यूटर में जमा होती रहती है, जो धीरे धीरे कम्प्यूटर की गति को धीमा कर देती है। इनसे बचने के लिये मजेदार उपाय है क्लीन अप जो मात्र 311Kb का ही है। पेश है इसका दृश्य। यह छोटा सा सोफ़्टवेर मुफ्त है, इसे आप यहां से डाउनलोड कर सकते हैं। इन्स्टाल करने के बाद एक बात का खास ध्यान रखें कि option में जाकर देख लेवें कि आप किस तरह की फाइलों को हटाना चाहते हैं, अगर चूक हो गयी तो आपके Favorites में दर्ज सब कुछ डेटा मिट सकता है। यानि आप Standard Option पर रखें और इस दृश्य के अनुसार राईट के चिन्ह लगा लेवें। और हाँ Enable Sound पर से भी राईट का चिन्ह हटा लेवें वरना ऐसी आवाज सुनने को मिलेगी जो शायद आपके कानों को अच्छी ना लगे। :)

इस यह साफ्टवेयर का प्रयोग सावधानी से करें। जब भी आप अपने कम्प्य़ूटर को शट डाउन करें उससे पहले एक बार इसे चला लेवें और देखें कि कितना कचरा साफ हो गया है। जब आप इसे पहली बार चलायेंगे तो हो सकता है कि 100Mb तक कचरा साफ़ करे।
इसके लिये डेस्कटॉप पर आईकॉन रखने की जरूरत नहीं है, स्टार्टअप के पास ( स्क्रीन के सबसे नीचे) आप राईट क्लिक कर लेने से (चित्र में दिखाये अनुसार) यह काम करने लगेगा।

आगे और तकनीकी ब्लाग का प्रयास  रहेगा।